Rajasthan Udan Yojana 2023: की सम्पूर्ण जानकारी – Hindi

Udan Yojana Rajasthan 2023: दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है आपको बताने वाले हैं की Udan Yojana in Hindi, Udan Yojana Kya, Hai, Udan Yojana Launch date, Udaan Yojana Application Form इन सभी चीजों की जानकारी हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं | तो आप से निवेदन है कि आज के इस आर्टिकल में आप अंत तक बने रहिए दोस्तों आपको बता दें कि राजस्थान सरकार द्वारा उड़ान योजना राजस्थान की शुरुआत इसलिए की गई है | ताकि महिलाओं के बेहतर स्वास्थ और स्वच्छता के को बेहतर बनाया जा सके | Udan Yojana Rajasthan के तहत सभी महिलाओं को फ्री में सेनोटरी नोपैकिंग सरकार की तरफ से दिए जाएंगे | आपको बता दें कि इस योजना का लाभ केवल पहले स्कूल के छात्रों को दिया जाता था लेकिन अब इस निशुल्क सेनोटरी नोपैकिंग स्कीम का डायरा सरकार बना रही है | और राज्य के सभी महिलाओं को इसका लाभ दिया जा रहा है उड़ान योजना राजस्थान के तहत राजस्थान सरकार ने बजट जारी कर दिया है या योजना मुख्य रूप से महिलाओं को शारीरिक सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए है | चलिए अब आपको बताते हैं कि उड़ान योजना क्या है? इसके लाभ क्या है इसकी सूची आवेदन प्रक्रिया क्या है आदि से जुड़ी सभी संपूर्ण जानकारी

Rajasthan Udan Yojana 2023 Overview

योजना का नाम उड़ान योजना (निशुल्क सैनिटरी नैपकिन)
राज्य राजस्थान
घोषणा की गई राजस्थान मुख्यमंत्री के द्वारा
घोषणा तारीख सितंबर, 2021
शुरुआत 19 नवंबर
लाभार्थी राज्य की जरूरतमंद महिलायें एवं छात्राएं
अधिकारिक विभाग महिला अधिकारिता विभाग
हेल्पलाइन नंबर 181
अधिकारिक पोर्टल अभी नहीं है

दोस्तों इस योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार की तीसरी संगत पद पर लांच की जाएगी. MI शक्ति उड़ान योजना (Udan Portal) पहले चरण में प्रदेश की 28 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा | उसके बाद इस Udan Scheme के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 282 ब्लॉक में प्रत्येक ब्लॉक पर 5 दिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर 10 से 45 वर्ष तक की आयु की प्रत्येक और महिला दी को प्रति महीने 12 सेनेटरी पैकिंग का निशुल्क विवरण की जाएगी |

Rajasthan Udan Scheme: Objective

राजस्थान योजना का मुख्य उद्देश्य अधिकांश देखा जाता है | कि लड़कियों और महिलाओं को अपने स्वास्थ्य एवं शारीरिक स्वच्छता लापरवाही बढ़ती रहती है | ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अपने स्वास्थ्य और शारीरिक स्वच्छता ध्यान नहीं देती है | इसलिए राजस्थान सरकार राज्य की सभी महिलाओं को जागरूक करने के उपदेश से उड़ान योजना को प्रारंभ कर रही है  |जिसमें सभी महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी नोपाकीन दिया जाएगा जिससे उनका बहुत से रोगों से बचाव होगा चाची उनका बेहतर स्वस्थ रहेगा |

Rajasthan Udan Yojana in Hindi Features

  • आपको बता दें कि Udan Scheme की जानकारी प्रदान करने के लिए सहायता समूह तथा गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा टाइम टाइम पर अलग-अलग जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे | ताकि सभी महिलाओं को इस योजना की जानकारी मिल पाए |
  • आपको बता दें कि Udan Yojana in Hindi का नोडल विभाग महिला अधिकारिता विभाग द्वारा किया जाएगा |
  • योजना के क्रियान्वयन की उत्तरदायित्व अलग-अलग विभागों को दिया जाएगा जिसके अंतर्गत चिकित्सा स्वास्थ्य कॉलेज स्कूल शिक्षा विभाग तकनीकी उच्च शिक्षा विभाग जनजातीय क्षेत्रीय विकास पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग इस योजना में विशेष उत्तरदायित्व निभाएंगे |
  • Udan scheme के तहत अभी तक राज्य की सभी बालिकाओं और इस ऑडियो को राज्य सरकार द्वारा फ्री में सैनिटरी नैपकिन दीया जाता था | लेकिन अब राजस्थान सरकार के द्वारा इस योजना का दायरा बढ़ाया जा रहा है और अब राज्य की सभी महिलाओं को भी चरणबद्ध तरीके से फ्री में सैनिटरी नैपकिन दीया जाएगा |
  • उड़ान योजना के लिए राजस्थान मुख्यमंत्री जी ने 200 करोड़ रुपए का बजट निवेश किया है | जिसकी लाभ राज्य की सभी महिलाओं को दिया जाएगा |
  • फ्री में सैनिटरी नैपकिन मिलने से महिलाओं बालिकाओं को किशोरियों को अच्छा स्वास्थ्य और हाइजीन की सुविधा मिलेगी |
  • राजस्थान सरकार ने के सभी स्कूल कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्रों पर नोटिस जारी करके योजना की शुरुआत चरणबद्ध तरीके से करने के लिए कहा था | ताकि राज्य की सभी महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकें |
  • योजना की समाचार देते हुए अधिकारियों ने बताया है | कि राज्य स्तर पर प्रभावित क्रियान्वयन के लिए अलग-अलग एंबेसडर बनाए जाएंगे जिसमें राज्य स्तर पर 2 एवं जिला स्तर पर 1 एंबेसडर रहेगा |
  • इसके साथ ही योजना से जुड़े हुए सभी ब्रांड एंबेसडर और विभाग स्वयंसेवी संगठन जो भी अच्छा कार्य करते हैं उन्हें सरकार द्वारा पुरस्कार भी दिया जाएगा।

Rajasthan Udan Yojana Eligibility

Rajasthan Udan Yojana Eligibility: बता दे की उड़ान योजना का लाभ पहले सिर्फ छात्रों और किशोरियों को दिया जाता था | लेकिन अब इसके तहत राज्य की सभी महिलाएं योजना का लाभ उठा सकती है इस योजना का सिर्फ राजस्थान में मूल रूप से रहने वाली महिलाओं मिलेगा | Udaan Yojana Application Form, Udaan Yojana Application Form

udan yojana, udan yojana rajasthan, udan yojana kya hai, Udaan Yojana Application Form, udan yojana in hindi

Rajasthan Udan Yojana importance document

उड़ान योजना के लिए यह जरूरी दस्तावेज होने चाहिए |

  • पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर

Rajasthan Udaan Yojana Application Form

दोस्तो आपको बता दें कि राजस्थान सरकार ने योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार का आवेदन प्रक्रिया की पुष्टि नहीं की है | अधिकारियों ने बताया है कि कोई भी महिला निशुल्क सैनिटरी नैपकिन राज्य के किसी भी स्कूल कॉलेज स्कूल एवं आंगनवाडी केंद्रों से प्राप्त कर सकते हैं |
यहां सैनिटरी नैपकिन का फ्री में विवरण किया जाएगा या योजना विशेष रूप से गांव में रहने वाली लेडी जो के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह और संकोच वर्ष सैनिटरी नैपकिन नहीं खरीद पाती है | ऐसी औरतों निसंकोच इन सभी केंद्रों में जाकर फ्री में सैनिटरी नैपकिन ले सकती है | udan yojana in hindi, udan yojana in hindi

Udan Yojana Rajasthan Brand Ambassador

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उड़ान योजना का नोडल विभाग महिला अधिकारिता विभाग रहेगी | इसका इम्प्लीमेंटेशन चिकित्सा स्वास्थ्य स्कूल शिक्षा कॉलेज शिक्षा विभाग तकनीकी उच्च शिक्षा विभाग जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग पंचायती राज विभाग ग्रामीण विकास विभागों के साथ मिलकर की जाएगी | राज्य स्तर पर दो जिला स्तर पर एक एक ब्रांड एंबेसडर बनाए जाएंगे उड़ान योजना से जुड़े NGO ब्रांड एंबेसडर को अच्छा कार्य करने पर राजस्थान सरकार द्वारा पुरस्कार भी दिया जाएगा |

Free Sanitary Napkin Yojana budget

दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया की उड़ान योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार ने 200 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया है | बालिका और किशोरियों के साथ ही राज्य की महिलाओं को भी दायरे में लाया गया है | अलग-अलग चरणों में Sanitary Pads मुहैया कराया गया है साथ ही में महिलाओं के सेल्फ हेल्प ग्रुप सामाजिक और सरकारी संस्थाओं के जरिए महिलाओं के साथ संबंध में विशेष जागरूकता अभियान भी चलाए जाएगी |

Rajasthan Udan Yojana Helpline Number

आपको बता दें कि राजस्थान सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी RMSCL की ओर से स्व सहायता समूह के जरिए तैयार नैपकिन की मुख्यमंत्री निशुल्क ने टेक्निक योजना में खरीद की जाएगी | RMSCL सभी वितरण केंद्रों पर सेनेटरी नैपकिन का जरूरी अब तक मुहैया कराया जाएगा नैपकिन के लिए राजस्थान सरकार द्वारा शिकायत हेल्पलाइन नंबर 181 पर की जा सकेगी | udan yojana kya hai, udan yojana kya hai, udan yojana kya hai

आवश्यक सूचना :- आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Rajasthan Udan Yojana 2023  के बारे में अच्छी तरह से जानकारी दी है । यदि अगर फिर भी कुछ पूछना या जाना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं !

कृपया ध्यान दें :- ऐसे ही News हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट yojnatak.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें।

दोस्तों अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो Like करें और Share करें

इस आर्टिकल में अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद

Post By :- dhiraj Gupta

If you want to ask me something then you can reach me through comments or via Instagram

Note: – In the same way, we will first give information about the new or old government schemes launched by the Central Government and the State Government on this website.yojnatak.com If you give through, then do not forget to follow our website.

If you liked this article then do like and share it.

Thanks for reading this article till the end…

Posted by Dhiraj Gupta

Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For the Latest Information

Google News Join Now↗️Click Here
WhatsApp Group↗️Click Here
Join Our Telegram Channel↗️Click Here
Official Website↗️Click Here
YouTube Channel↗️Click Here
Follow on Twitter↗️Click Here
Follow on Instagram↗️Follow Now

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

Q : राजस्थान की उड़ान योजना क्या है?

Ans > उड़ान योजना के तहत राजस्थान में गवर्नमेंट के द्वारा सभी लड़कियों और छात्राओं को फ्री में सैनिटरी नैपकिन प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री उड़ान योजना से संबंधित जो ब्रांड अंबेसडर या फिर संबंधित विभाग अच्छा काम करेंगे, उन्हें गवर्नमेंट के द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा और पुरस्कार भी दिया जाएगा।

Q : उड़ान योजना की शुरुआत कब हुई?

Ans > नई UDAN योजना के तहत, टियर 2 और टियर 3 शहरों में लोग केवल 2500 / – प्रति घंटे की दर से उड़ान योजना के तहत हवाई यात्रा कर सकते हैं। UDAN (उड़े देश का आम नागरीक) योजना इसका मुख्य उद्देश्य हवाई यात्रा को सस्ती और व्यापक बनाना है इस योजना का पहला चरण (Phase) PM Modi जी द्वारा 23 अप्रेल 2017 में शुरू किया गया था।

Q : उड़ान योजना का उद्देश्य क्या है?

Ans > उड़ान योजना के तहत राजस्थान में गवर्नमेंट के द्वारा सभी लड़कियों और छात्राओं को फ्री में सैनिटरी नैपकिन प्रदान किए जाएंगे। महिलाओं, बालिकाओं और छात्राओं को अच्छी हेल्थ और हाइजीन की सुविधा फ्री सेनेटरी नैपकिन प्राप्त होने से मिलेगी।

Sanjeet Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost…

This is a new paragraph added to the author box.

Leave a Comment