sbi online | sbi online banking | sbi online login | sbi online account opening | sbi online net banking | sbi online account | sbi online account opening | sbi online account | sbi online account open |
हेलो दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते ही होंगे आज के टाइम में अपने पैसा को सुरक्षित रखने के लिए हर कोई अपना बैंक में खाता खुलवाना चाहता है जिससे वह अपने कमाए हुए पैसा को सुरक्षित रख सके इतना ही नहीं बैंक अकाउंट की आवश्यकता किसी भी वित्तीय सेवा योजना आदि का लाभ प्राप्त करने के लिए होती है बैंक अकाउंट अलग-अलग माध्यम से किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में खुलवाया जा सकता है भारत में बहुत युवा ऐसी भी है जिसके पास अभी तक कोई बचत खाता भी नहीं है जिनके कारण ऐसे लोगों को किसी भी तरह की बैंकिंग सुविधाओं का फायदा प्राप्त नहीं हो पाता है ऐसे में अगर आप लोगों के पास भी किसी प्रकार का बैंक खाता नहीं है तो बैंक अकाउंट कैसे खोलते हैं इनके लिए आपको किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी इससे संबंधित इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी प्रदान कर दी जाएगी तो अन्त तक इस लेख में बनी रहे
How to Open Saving Bank Account
आर्टिकल का नाम | बैंक अकाउंट कैसे खोलते है? |
बैंकों की निगरानी | रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा |
बैंकिंग सेवाएं | ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों |
वर्तमान वर्ष | 2023 |
खाते के प्रकार | तीन |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
उद्देश्य | नागरिकों तक बैंकिंग सेवाओं की पहुँच बढ़ाना |
बैंक अकाउंट कैसे खोलते है
हेलो दोस्तो आप को यह बात बतला दे की बैंक अकाउंट खोलने के लिए आप बहुत आसान तरीके से ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से अपना बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं इसके लिए आपके पास अलग-अलग बैंक अकाउंट खोलने के लिए विकल्प भी है जिसके बारे में आपको किसी भी बैंक में खाता खोलने से पहले यह बात पता होना चाहिए इनमें चालू अकाउंट बचत अकाउंट ऋण अकाउंट बचत अकाउंट आवर्ती बचत अकाउंट और सावधि जमा खाता एफडी शामिल होते हैं आप इनमें से किसी भी बचत अकाउंट को ऑफलाइन या ऑनलाइन के माध्यम से खुलवा सकते हैं बैंक अकाउंट के माध्यम से आप लोग वित्तीय सुविधाओं से संबंधित लेन देन बहुत ही आसानी तरीके से कर सकते हैं इसके साथ ही बैंक सुविधाओं का फायदा एवं योजनाओं से मिलने वाली सुविधाओं का फायदा उठाया जा सकता है |
बैंक खाते के प्रकार
आप लोगों को यह बात बता दें कि बैंक में अलग-अलग खाते के होते हैं ऐसे में सभी खाते की जानकारी कुछ इस प्रकार है |
बैंक खाता सेविंग अकाउंट बचत खाता वह खाता है जिस में अकाउंट खुलवाने के बाद आप लोग अपने खर्च के अलावा बचे हुए पैसे को खाते में जमा कर सकते हैं इस धनराशि पर बैंक द्वारा ग्राहकों को ब्याज प्रदान किया जाता है यह धनराशि आपके बैंक अकाउंट में पूरी तरह से सेफ रहता है इस पैसा को निकालने के लिए आपको कोई तरह की समस्या नहीं झेलनी पड़ती है यहां पर आप अपने जरूरत के हिसाब से अपने खाते में पैसा डाल सकते हैं और अपने जरूरत के हिसाब से जब चाहे तब पैसा भी निकाल सकते हैं (Saving Account) को आप पर्सनल या फिर जॉइंट भी खुलवा सकते हैं | online saving account opening
पर्सनल अकाउंट किसी भी युवा के नाम से खोला जा सकता है जबकि ज्वाइंट अकाउंट पति और पत्नी दोनों के नाम से खोला जा सकता है इसके लिए आप लोग किसी भी आस-पास के बैंक शाखा मे अपना Saving Account खुलवा सकते हैं अकाउंट खुला टाइम आवेदन फॉर्म में आपको सभी निजी जानकारी देना होता है ज्वाइंट अकाउंट के लिए आपके पास खाता होल्डर सभी प्रमाण पत्र होने चाहिए जिसके माध्यम से आप अपना सेविंग अकाउंट खुलवा सकेंगे online saving account opening
चालू खाता( Current Account) चालू अकाउंट को अधिकतर बड़े बड़े बिजनेसमैन नगद लेनदेन से संबंधित काम के लिए उपयोग में लाते हैं इस अकाउंट को खुलवाने का मुख्य उद्देश्य पैसे का अनलिमिटेड नगद राशि लेन देन करना है जैसा की आप लोगों को बता दे बहुत से व्यवसाय जिन्हें बिजनेस के लिए लाखों या करोड़ों में ट्रांजैक्शन करना होता है वह व्यक्ति रोजाना के आधार पर Saving Account मे इतना लेनदेन भुगतान नहीं कर सकते हैं इसके लिए Current Account होना आवश्यक है क्योंकि इसमें लेनदेन भुगतान की कोई सीमा निर्धारित नहीं होती है हालांकि Saving Account मे केवल ग्राहक को जमा धनराशि पर किसी भी तरह का कोई इंटरेस्ट का फायदा नहीं मिलता है यह बैंक अकाउंट केवल उद्योगपति बिजनेसमैन के लिए होता है |
ऋण खाता ऋण खाता जिससे (Credit Account) भी कहा जाता है यह एक ऐसा खाता है जिसे कोई व्यापारी या किसान अन्य कोई भी व्यक्ति बैंक से ऋण प्राप्त करने के लिए खुलवा सकता है इस बैंक अकाउंट पर खाता धारक से भी लिया जाता है इस ऋण खाता को खुलवाने के लिए आवेदक को गिरवी के तौर पर कुछ जरूरी दस्तावेज देने होते हैं ऋण खाता को खोलते टाइम इसका एक टाइम निर्धारित कर दी जाती है जिसके अंतराल आप लोग जब चाहे बैंक से लोन ले सकते हैं |
आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposit Account)
आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposit Account)– यह वह खाता जो निवेश करने के लिए एक बेहतर विकल्प माना जाता है। इस अकाउंट में आपको एक निश्चित अवधि तक निर्धारित की गयी राशि को समय समय पर जमा करना होता है। आवर्ती जमा खाते में पैसा जमा करने की समय सीमा पूरी होने के बाद निवेश की गयी राशि पर अच्छा ब्याज प्राप्त होता है। 6 माह से लेकर 10 वर्ष की अवधि तक RD में निवेश कर सकते है | sbi online account opening,online saving account opening
सावधि जमा खाता (Fixed Deposit Account)
सावधि जमा खाता (Fixed Deposit Account)– फिक्स डिपॉजिट अकाउंट को FD के नाम से जाना जाता है जिसमें निवेश करने पर एक निश्चित अवधि के लिए जमा की गयी राशि पर 4 प्रतिशत से लेकर 11 प्रतिशत तक ब्याज प्राप्त होता है। एफडी में निवेश करने की सुविधा 7 दिन से लेकर 10 वर्ष तक होती है |
बुनियादी बचत खाता (No Frill Account)
No Frill Account को सेविंग अकाउंट या फिर जीरो बैलेंस अकाउंट और सामान्य बचत खाते के नाम से भी जाना जाता है। यह एक ऐसा बैंक खाता है जिसे ग्राहक जीरों बैलेंस के साथ भी ओपन कर सकते है ,खाते में मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत भी नहीं है प्रतिदिन के अनुसार आप बुनियादी बचत खाते से 5 हजार रूपये की राशि को जमा एवं निकाल सकते है |
अन्य खाते
इन सभी बैंक खातों के आलावा भी बैंक शाखा के द्वारा कई एकाउंट्स खोले जाते है। जिसमें से प्रमुख रूप से है –
- Salary Account
- Smart Deposit Account
- Term Deposit Account
- Power Saving Bank Account
- Credit Account
आप सभी लोगो को बैंक में खाता खोलने के लिए यह सलाह दी जाती है की खाता खोलने से पहले बैंक के शर्तो के बारे में अवश्य जान ले। सभी बैंको की अपनी एक अलग पॉलिसी एवं फैसलिटी होती है। बैंक खाता खुलवाने के लिए आपको फॉर्म भरना होगा एवं फॉर्म के साथ में अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा |
बैंक खाता खोलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट (बैंक अकाउंट कैसे खोलते है)
- पासपोर्ट साइज 3 फोटो
- आवेदन फॉर्म
- पता हेतु -टेलीफ़ोन बिल राशन कार्ड ,बिजली बिल,
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- (Partnership Deed) (करंट अकाउंट खोलने के लिए)
- पैन कार्ड (करंट अकाउंट खोलने के लिए
- निगमन प्रमाणपत्र (Certificate Of Incorporation) (करंट अकाउंट खोलने के लिए)
निगमन प्रमाणपत्र (Certificate Of Incorporation) (करंट अकाउंट खोलने के लिए)
यदि आपको बैंक में अकाउंट खोलना चाहते है और आपको यह पता नहीं है कि बैंक अकाउंट कैसे खोलते है तो अब कई बैंकों के द्वारा अकाउंट खोलने की ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध की गयी है। जिसमें अब नागरिक घर बैठे ही अकाउंट खोलने के लिए आवेदन फॉर्म को भर सकते है। आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया नीचे दी गयी है। यहाँ हमने आपको SBI बैंक अकाउंट ओपन करने से संबंधित जानकारी को साझा किया है | online saving account opening,online saving account opening
- bank account online open हेतु आपको बैंक की www.onlinesbi.com आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज में Apply For SBI /Current Account के सेक्शन में जाएँ |
- यहां आपको आवेदन करने के लिए दो विकल्प दिखाई देंगे |
- saving account
- current account
- यदि आप सेविंग बैंक अकाउंट का ऑप्शन का चयन करते है तो इसके लिए आपको NRE/NRO में क्लिक करना है |
- इसके बाद अगले पेज में i agree में टिक करके contineu में क्लिक करना है |
- अब इसके बाद Procedure To Fill Online Application में क्लिक करें |
- इसके बाद Apply Now में क्लिक करना है |

बैंक अकाउंट कैसे खोलते है |
अब आपको start new के विकल्प का चयन करना है |

बैंक अकाउंट कैसे खोलते है |
- इसके बाद नए पेज में आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा। आवेदन फॉर्म में आपको Personal Details ,Additional Details से संबंधी सभी महत्वपूर्ण विवरण को भरना होगा |
- सभी विवरण भरने के बाद प्रोसीड के विकल्प में क्लिक करना है। अब अगले पेज में अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों फोटो हस्ताक्षर को फॉर्म के साथ अपलोड करना होगा |
- इस तरह से आप बैंक खाता खोलने के लिए फॉर्म को भर सकते है |
बैंक अकाउंट कैसे खोलते है से संबंधित प्रश्न उत्तर
बैंक अकाउंट कैसे खोलते है ?
बैंक अकाउंट खोलने के लिए अब विभिन्न बैंको द्वारा आधिकारिक वेबसाइट में ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध की गयी है नागरिक अब घर बैठे भी बैंक में खाता खोलने के लिए फॉर्म भर सकते है |
बचत बैंक खाता किसे कहते है ?
बचत बैंक खाते को सेविंग अकाउंट के नाम से जाना जाता है इस खाते में खाते धारक द्वारा जमा की गयी राशि पर ब्याज प्राप्त होता है |
वित्तीय लेन देन के लिए बैंकों हेतु किसके द्वारा गाइडलाइन जारी की जाती है ?
भारतीय रिर्जव बैंक RBI के तहत वित्तीय लेन देन के संबंध में सभी बैंकों के लिए गाइड लाइन जारी की जाती है |
आवश्यक सूचना :- आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Small Businesses idea 2023 के बारे में अच्छी तरह से जानकारी दी है । यदि अगर फिर भी कुछ पूछना या जाना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं !
कृपया ध्यान दें :- ऐसे ही News हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट yojnatak.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें।
दोस्तों अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो Like करें और Share करें
इस आर्टिकल में अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद
If you want to ask me something then you can reach me through comments or via Instagram
Note: – In the same way, we will first give information about the new or old government schemes launched by the Central Government and the State Government on this website.yojnatak.com If you give through, then do not forget to follow our website.
If you liked this article then do like and share it.
Thanks for reading this article till the end…
Posted by Dhiraj Gupta
Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For the Latest Information
Google News Join Now | ↗️Click Here |
WhatsApp Group | ↗️Click Here |
Join Our Telegram Channel | ↗️Click Here |
Official Website | ↗️Click Here |
YouTube Channel | ↗️Click Here |
Follow on Twitter | ↗️Click Here |
Follow on Instagram | ↗️Follow Now |
FAQ, S
✅ बैंक में अकाउंट खोलने के लिए क्या क्या दस्तावेज लगते हैं?
बैंक में खाता खोलने के लिए वोटर आई-डी कार्ड, बिजली बिल, तीन पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, टेलीफोन बिल, पेन कार्ड की आवश्यकता होती है। हो सकता है इन डाक्यूमेंट्स के अलावा कुछ और डाक्यूमेंट्स की भी जरूरत लग सकती है यह आपकी बैंक पर निर्भर है जहा आप खाता खुलवाना चाहते है |
✅ बैंक में खाता खोलने के लिए कितने पैसे लगते हैं?
हालांकि ब्रांच में अकाउंट खुलवाने जाने पर 1000-500 रुपए जमा करने की सलाह दी जाती है। बैंक के ग्राहक सेवा केंद्रों पर भी अकाउंट खुलवाने पर 100-200 रुपए जमा करने का आग्रह किया जाता है। लेकिन, बैंक के नियमों के अनुसार ऐसा करना अनिवार्य नहीं है |
✅ क्या बैंक खाता खोलने के लिए गवाह की आवश्यकता है?
जहां ग्राहक अपने अंगूठे का निशान भी नहीं लगा सकता है और बैंक में शारीरिक रूप से उपस्थित होने में भी सक्षम नहीं होगा, चेकआहरण फॉर्म पर एक निशान प्राप्त किया जा सकता है जिसे दो स्वतंत्र गवाहों द्वारा पहचाना जाना चाहिए, जिनमें से एक होना चाहिए एक जिम्मेदार बैंक अधिकारी
✅ क्या बिना पैन कार्ड के बैंक खाता खोला जा सकता है?
✅ क्या मैं आधार कार्ड के बिना बैंक खाता खोल सकता हूं?
इसके अलावा, यदि आप ऑनलाइन बैंक खाता खोलना चाहते हैं, तो बैंक की वेबसाइट या उनका मोबाइल बैंकिंग ऐप खाता खोलने की प्रक्रिया में आपका मार्गदर्शन करेगा। आधार प्रदान करना स्वैच्छिक है |