बागेश्वर धाम जाने का रास्ता [ Bageshwar Dham Arji Kaise Lagaye 2022 ]

bageshwar dham,bageshwar dham chhatarpur,bageshwar dham kahan hai,bageshwar dham madhya pradesh,bageshwar dham mandir

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बागेश्वर धाम के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताने जा रहे हैं | तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं दोस्तों बागेश्वर धाम मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है जो कि भक्तों के बीच समस्या के समाधान और मनोकामना पूर्ति के लिए बहुत ही प्रसिद्ध माना जाता है | यह देश में काफी प्रसिद्ध है एवं टेलीविजन के द्वारा से घर-घर पहुंच रहे हैं जहां जाने वाले लोगों को बागेश्वर धाम जाने की जानकारी को अच्छे से जान लेना चाहिए |


मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम स्थित है जोकि भगवान हनुमान के बागेश्वर बालाजी महाराज ( bageshwar dham Sarkar) के स्वरुप के लिए अत्यधिक प्रसिद्ध है हालांकि हमारे देश में बहुत से सिद्धाम है जिसमें देश के कोने-कोने से भगतान भगवान के दर्शन के लिए आते हैं आस्था के अनुसार भक्त यहां आकर अपने कष्टों से पार पाते हैं इसी क्रम में एक धाम है दिव्य दरबार बागेश्वर सरकार जहां पर लाखों भक्त अपनी अपार श्रद्धा के कारण साल भर आते जाते रहते हैं इस पावन और प्रमुख तीर्थ स्थान मैं अधिक मात्रा में श्रद्धालु अपनी परेशानी और मनोकामना को लेकर पहुंचते हैं यहां आकर इन लोगों की परेशानी का समाधान हो जाता है | bageshwar dham,bageshwar dham chhatarpur,bageshwar dham kahan hai,bageshwar dham madhya pradesh,bageshwar dham mandir

दोस्तों आपको बता दें कि जिन लोगो ने अपने जीवन में कभी बागेश्वर धाम का दौरा नहीं किया है एवं बालाजी के दर्शनों के लिए लालायित भी है उनको बागेश्वर धाम मैं जाने के लिए इसकी लोकेशन एवं जाने के तरीकों को अच्छे से जान लेना जरूरी है इस लेख में आपको भुनेश्वर धाम जाने के लिए कैसे जाएं और क्या करें इससे संबंधित सारी जानकारियों को देने का प्रयास किए हैं |

बागेश्वर धाम की विस्तृत जानकारी

दोस्तों हमने आपको पहले ही बता दिया है कि यह धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है इस मंदिर तक जाने के लिए आपको छतरपुर की खुजराहो पत्रा रोड पर स्थित गंज नाम के कस्बे से अपनी रोड यात्रा की शुरुआत करनी है यहां गंज से बागेश्वर धाम की दूरी लगभग 35 किलोमीटर है इसी सड़क मार्ग से करीबन 3 किलोमीटर आगे जाने पर आपको घड़ा नाम का गांव मिलेगा यहां पर आपको विराट हनुमान बालाजी महाराज का मंदिर भी मिलेगा जिसमें महाराज श्री धीरेंद्र कृष्ण जी भक्तों की परेशानी को सुनते हुए दिखेंगे | bageshwar dham,bageshwar dham chhatarpur,bageshwar dham kahan hai,bageshwar dham madhya pradesh,bageshwar dham mandir

बागेश्वर धाम कैसे जा सकते हैं ?

दोस्तों आपको बता दें कि धाम के सर्वाधिक निकट बारा रेलवे स्टेशन मौजूद खुजराहो हो रेलवे स्टेशन या स्टेशन धाम के लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर है खुजराहो के रेलवे मार्ग से देश के मध्य एवं उत्तर भारत के बहुत से मुख्य शहर जुड़े हुए हैं इसमें प्रमुख है पानीपत करनाल कुरूक्षेत्र सोनीपत अजमेर चितौड़गढ़ जिंदाबाद मथुरा दिल्ली उदयपुर ग्वालियर आगरा उज्जैन इंदौर समस्तीपुर बरौनी प्रांगराज दानापुर मुंबई हाजीपुर एवं जयपुर इत्यादि लेकिन यहां से मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध शहर जबलपुर रेलवे मार्ग से जुड़ा नहीं है | bageshwar dham,bageshwar dham chhatarpur,bageshwar dham kahan hai,bageshwar dham madhya pradesh,bageshwar dham mandir

दोस्तों आपको बता दें कि यदि आप बागेश्वर धाम तक अपनी यात्रा को रेल के द्वारा से करना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे सरल या रहेगा कि आप भोपाल के स्टेशन के लिए सभी ट्रेन राजधानी दिल्ली से चलती है सुखी दिल्ली देश की राजधानी है तो देश की सभी ट्रेन यहां से होकर जाती है अपनी रेल यात्रा को पूरी करने के बाद आपको छतरपुर रेलवे स्टेशन से बस अथवा निजी टैक्सी के द्वारा से मंदिर तक यात्रा करनी होगी मंदिर तक जाने के लिए आप दोनों ही माध्यमों का प्रयोग कर सकते है और मंदिर तक भगवान का दर्शन करने के लिए जा सकते हैं |

टोकन कैसे ले बागेश्वर धाम का 

दोस्तों आपको बता दें कि यदि आप बागेश्वर धाम में जा रहे हैं तो आपको बागेश्वर धाम का एक टोकन भी लेना होता है जो भक्त बागेश्वर धाम में अपनी अर्जी लगाते हैं उन लोगों को एक टोकन जारी कर दिया जाता है यह टोकन मंदिर सेवा समिति की तरफ से जारी किया जाता है आपको बता दें कि इसमें आपको कुछ व्यक्तिगत जानकारी जैसे अपना नाम मोबाइल नंबर और एड्रेस देना होता है ध्यान रखें कि यह टोकन सभी भक्तों को खास टाइमपीरियड पर दिया जाता है |

दोस्तों टोकन लेने के टाइम पीरियड को जानने के लिए आप सभी लोगों को बागेश्वर धाम सरकार छतरपुर के ऑफिशियल हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करना होगा यह नंबर है [ 91+ 8120 592371] इसके अतिरिक्त आप चाहे तो व्यक्तिगत रूप से धाम में जाकर भी टोकन की जानकारी ले सकते हो और उनके द्वारा टोकन को ले सकते हैं इस प्रकार से आप की अर्जी को बागेश्वर धाम मैं लग जाएगी अब आपको अपने टोकन के अनुसार महाराज जी से मिलने का मौका मिलेगा इस प्रकार से आपकी समस्याओं का नी कारण भी हो सकेगा |

bageshwar dham,chhatarpur, kahan hai,madhya pradesh,mandir,

बागेश्वर धाम में घर से ही अर्जी लगाने का तरीका

दोस्तों यदि आप घर बैठे ही बागेश्वर धान की अर्जी लगाना चाहते हो तो आपको इसकी सुविधा भी मिलती है बागेश्वर धामके महाराज श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जानकारी दी है कि भक्त घर से भी अपनी अर्जी को लगा सकते हैं उनके नीचे बताई प्रक्रियाओं को फॉलो करके घर के भक्त अपनी अर्जी घर से भी लगा सकते हैं |

  1. दोस्तों सबसे पहले आप एक लाल वस्त्र में नारियल को लपेट लीजिए |
  2. इसमें आप अपनी अर्जी को मनोकामना वस्तु को डाल कर स्मरण करते हुए इसमें लपेट ले |
  3. इसके बाद आपको भगवान बागेश्वर धाम सरकार की एक माला जाप (मन्त्र – ॐ बागेश्वराय नमः) करना है।
  4. अब इस नारियल को अपने पूजा स्थान पर रख दें |
  5. इस प्रकार से आप की अर्जी की विधि संपूर्ण हो जाएगी |

ऐसे पता करें अर्जी स्वीकृत हुआ या नहीं

  • दोस्तों अब आपको यह जान लेना है कि आपकी अर्जी स्वीकृत हुआ या नहीं इसके लिए आपको महाराज की बताई विधिको फॉलो कर लेना है जो कि निम्न प्रकार से हैं
  • अर्जी स्वीकृत के बाद आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य को सपने में लगातार दो दिनों तक बागेश्वर के बंदर रूप से दर्शन होंगे
  • सपने में लगातार दो दिनों तक बंदर के दर्शन होने पर आप की अर्जी स्वीकृत हो गया है
बागेश्वर धाम कहां पड़ता है कौन से जिले में पड़ता है?

Bageshwar Dham Sarkar मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है। बता दें की इस धाम में रामभक्त हनुमान जी अपने श्री बागेश्वर बालाजी महाराज के स्वरुप में वास करते हैं और भक्तों का भला करते हैं। इस मंदिर / धाम में आने के लिए सभी भक्तगणों को अपनी अर्जी लगानी होती है। अर्जी स्वीकार होने पर उन्हें निःशुल्क टोकन मिलता है |

बागेश्वर धाम घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं?

कैसे लगाए बागेश्वर धाम में अर्जी

इसके लिए सिर्फ मंगलवार को आपको अपने घर पर लाल वस्त्र में नारियल को बांधकर अर्जी (Bageshwar Dham) को अपने पूजा स्थल पर रख देना है। “ॐ बगेश्वराय नमः” की एक एक माला करें यदि बागेश्वर बाला (Bageshwar Dham) जी कृपा हुई तो आपकी अर्जी स्वीकार लिए जाते है


बालाजी में अर्जी कैसे लगती है?

अर्जी के लिए पास की दुकान से सामग्री लेकर अपनी समस्या के बारे में बालाजी को मन ही मन कहा जाता है और उसके मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की जाती है। इसके साथ ही उन्हें तीस रुपये का नगद चढ़ावा मंदिर में रखे दान पात्र में समर्पित किया जाता है |

छतरपुर स्टेशन से बागेश्वर धाम कितने किलोमीटर है?

छतरपुर से बागेश्वर धाम की दूरी – छतरपुर से बागेश्वर धाम की दुरी 35 km है । बागेश्वर धाम छतरपुर से खजुराहो-पन्ना रोड से 35 ( via – NH39 ) किलोमीटर दूर चलने पर बागेश्वर धाम महाराज का आश्रम है |

बागेश्वर धाम में क्या चमत्कार होता है?

दोस्तों बागेश्वर धाम आश्रम पर यहां की सबसे विचित्र बात यह है कि जो रोग दुनिया के किसी भी कोने में ठीक नहीं होता बागेश्वर धाम आश्रम पर उसके ठीक होने की 100% संभावना होती है । दोस्तों भूत प्रेत से पीड़ित व्यक्ति बड़ी ही जल्दी इस धाम पर ठीक हो जाता है |

Sanjeet Kumar is a graduate of Journalism, Psychology, and English. Passionate about communication - with words spoken and unspoken, written and unwritten - he looks forward to learning and growing at every opportunity. Pursuing a Post-graduate Diploma in Translation Studies, he aims to do his part in saving the 'lost…

This is a new paragraph added to the author box.

Leave a Comment