bageshwar dham,bageshwar dham sarkar,bageshwar dham balaji,bageshwar dham chhatarpur,bageshwar dham kahan hai
विस्तार
मध्य प्रदेश के छतरपुर मैं इन दिनों कुछ अलग ही राजनीति चल रही है चंदला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक आईडी प्रजाति ने बीते दिवस उन पर हुए हमले का आरोप लगाते हुए कहां बागेश्वर धाम के शिषयमंडल पर लगा रहे हैं वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विडी शर्मा पर भी गंभीर आरोप लगा रहे हैं और इस हमले की जिम्मेदारी दोनों को बता रहे हैं |
आपको बता दें कि 11 अक्टूबर को चंदला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक आरडी प्रजाति के कार पर अज्ञात मनुष्य द्वारा पत्थर मारकर किया गया था इसी मामले को लेकर पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ छतरपुर कलेक्टर पहुंचकर और जमकर प्रदर्शन दीया प्रजापति ने ज्ञानपन सौंपकर
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है पूर्व विधायक प्रजाति का आरोप है कि उनके ऊपर यह जो हमला हुआ है इसका जिम्मेदार बागेश्वर धाम के शिष्य मंडल के द्वारा ही करवाया गया है आपको बता दें कि पूर्व विधायक ने बीते कुछ रोज सिविल लाइन थाने में उन पर हुए हमले की शिकायत की थी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला को दर्ज कर जांच पड़ताल कर दी थी |
ज्ञानपन सौंपते हुए पूर्व विधायक ऑडी प्रजाति ने बताया कि उनकी जान को खतरा है और उन्हें उनकी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए साथ ही उन्होंने यह भी खुले तौर पर आरोप लगाया कि अगर उन्हें कुछ होता है तो उसका जिम्मेदार बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर उनका शिष्यमंडल तथा शासन प्रशासन होंगे |
जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि यह मामला 3 अक्टूबर का है इस दिन छतरपुर के मेले ग्राउंड में ओबीसी महासभा का आंदोलन रहे थे इसमें पूर्व विधायक आरडी प्रजाति ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और संपूर्ण समाज के अन्य नेताओं के खिलाफ खुले मंच पर भड़काऊ भाषण दिया गया था इसके बाद पूर्व विधायक का जिले में कई जगह विरोध हो रहा है और उनके विरोध में कार्रवाई करने के लिए ज्ञानपन भी सौंपा गया है 11 अक्टूबर की शाम जब पूर्व विधायक सटाई रोड पर अपने नीज सचिव के साथ अपने घर लौट रहे थे तभी पेट्रोल पंप के पास अज्ञात शख्स की गाड़ी के ऊपर पत्थर मार कर हमला कर दिया था जिससे गाड़ी का पीछे का कांच भी टूट गया था |
बागेश्वर धाम पर क्या कहा
बता दें कि पूर्व विधायक आरडी प्रजाति में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर द्वारा भूत प्रेत बाघा के नाम पर महिलाओं को भाव खिलवा ने तथा (नाचबाने) ने का भी विरोध करते हुए उनके खिलाफ भी कार्रवाई की मांग कर रही है कहां की जब एक और बेटी ने नवरात्रि के दौरान मंदिर की सीरियो पर मैं नाचने पर गृहमंत्री उस पर एफ आई आर के आदेश करते हैं हमारी मातृशक्ति को भाव खिलाने नचबा ने बाले बेणेश्वर धाम पर क्यों नहीं किया जाता है बागेश्वर धाम पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह हमारे ही पुरखो को यह भूत और चुड़ैल बताता है अपनों को नहीं यह कैसा जानकार है अगर इतना ही जानकार है तो सुधारे अपने पिता और भाई को जो शराब पिए रहते हैं | bageshwar dham,bageshwar dham sarkar,bageshwar dham balaji,bageshwar dham chhatarpur,bageshwar dham kahan hai
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बारे में क्या कहा
बता दें कि पूर्व विधायक आदि प्रजाति ने वर्तमान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो लोकसभा के संसद बीडी शर्मा और भाजपा के जिला महामंत्री अरविंद पटेरिया पर जातिवाद के अलावा तमाम तरीके के गंभीर आरोप लगा रहे है पर जाति ने बताया कि जब से बीडी शर्मा अध्यक्ष बने हैं तब से ये सब होने लगा है इनके दुकानों खुल गई है करोड़ों अरबों रुपए कहां से रहा है यहां कलेक्टर एसपी कुछ भी नहीं यही है सब में यो कहता हूं यह जो जनसुनवाई चलती है ना यहां तो उसमें अरविंद पटेरिया तथा बीडी शर्मा को बैठा देना चाहिए कहां से आया इतना पैसा कुछ बने नहीं यार अरबों की संपत्ति कहां से आ रही है (पैदा होती है क्या) हमारे क्षेत्र का पैसा लूट कर हमारे क्षेत्र के लोगों को लड़बा रहे हैं कटवा रहे हैं मरवा रहे हैं पैसा ले जा रहे हैं बुंदेलखंड के लोगों को मत लगाओ बहुत बुरा कर रहे हो मैं तो ऊपर के पार्टी के लोगों से भी कहना चाहता हूं कि देखो क्या चल रहा है यहां | bageshwar dham,bageshwar dham sarkar,bageshwar dham balaji,bageshwar dham chhatarpur,bageshwar dham kahan hai
बता दें कि मामले में छतरपुर भाजपा जिलाध्यक्ष मलखान सिंह का कहना है कि यह सरासर बहुत गलत है और पूरा जिला जानता है आरडी प्रजाति अनर्गल बात करने और आरोप लगाने के बहुत बड़े मास्टर है उनके लगाए आरोप बहुत गलत हैं इस मामले में हम शिकायत करेंगे हम उनके बेटे राजेश पड़ जाती जो कि हमारे विधायक हैं उनसे बात करेंगे कि इस तरह का कीर्तन नहीं होना चाहिए |bageshwar dham chhatarpur,bageshwar dham balaji
बागेश्वर धाम कहां पड़ता है कौन से जिले में पड़ता है?
Bageshwar Dham Sarkar मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है। बता दें की इस धाम में रामभक्त हनुमान जी अपने श्री बागेश्वर बालाजी महाराज के स्वरुप में वास करते हैं और भक्तों का भला करते हैं। इस मंदिर / धाम में आने के लिए सभी भक्तगणों को अपनी अर्जी लगानी होती है। अर्जी स्वीकार होने पर उन्हें निःशुल्क टोकन मिलता है।
कैसे लगाए बागेश्वर धाम में अर्जी
इसके लिए सिर्फ मंगलवार को आपको अपने घर पर लाल वस्त्र में नारियल को बांधकर अर्जी (Bageshwar Dham) को अपने पूजा स्थल पर रख देना है। बगेश्वराय नमः” की एक एक माला करें यदि बागेश्वर बाला (Bageshwar Dham) जी कृपा हुई तो आपकी अर्जी स्वीकार ली जाएगी।
बागेश्वर धाम सरकार का दरबार सदैव निशुल्क रहता है। बागेश्वर धाम महाराज जी का कहना है कि बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार निशुल्क था वर्तमान में निशुल्क है और भविष्य में निशुल्क बागेश्वर धाम सरकार का दरबार रहेगा।
उत्तर – बागेश्वर धाम में दरबार सप्ताह के सातों दिन लगता है। लेकिन यहां पर लगने वाले दरबार में मंगलवार एवं शनिवार वाले दरबार को मुख्य माना जाता है।
बागेश्वर धाम श्रद्धालुओं के लिए आस्था व उनकी विश्वास का प्रतीक है। यह बेहद ही पवित्र धार्मिक स्थलों में से एक हैं, जिसके दर्शन के लिए लोग कई मीलों का सफर तय करके आते हैं। इस स्थान पर हनुमान जी के एक और स्वरुप जिन्हे श्री बागेश्वर बालाजी महाराज के नाम से जाना जाता है वास करते हैं |